छतरपुर में करंट लगने से 1 ही परिवार के 6 लोगों की मौत
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में करंट लगने से बड़ा हादसा हो गया। घटना में आधा दर्जन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना रविवार सुबह लगभग आठ बजे की है। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग घर में बने पानी टैंक को साफ करने के लिए टैंक के अंदर उतरे थे। इस दौरान टैंक में करंट आ गया और छह लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति घायल है, जिसका इलाज चल रहा है।
मामला छतरपुर जिले के बिजावर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव महुआ झाला का है, जहां रहने वाले अहिरवार परिवार के लोगों की करंट लगने से मौत हो गई है। घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। दरअसल, टैंक खोलने के लिए घर के एक सदस्य टैंक में उतरा, जिसे करंट लगा। उसे बचाने के लिए घर का दूसरा सदस्य उतरा। इसी तरह से एक-दूसरे को बचाने के लिए टैंक में लोग उतरते रहे और छह की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि टैंक में से पानी निकालने के लिए लाइट की व्यवस्था की गई थी। इसकी वजह पानी में करंट आ गया है। मरने वालों में लक्षमण अहिरवार, शंकर अहिरवार, मिलन अहिरवार, नरेंद्र, रामप्रसाद और विजय है। घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। डायल 100 हंड्रेड की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है।
एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत होने से परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, घटना पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया है। सीएम ने कहा कि छतरपुर के थाना बिजावर, महुआ झाला गांव में शौचालय निर्माण के लिए मिट्टी खोदने के दौरान अहिरवार समुदाय के 6 लोगों की करंट लगने से निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।