रीवा में 9 की मौत, तेज रफ्तार बस ट्रक में घुसी
रीवा। सवारियों से खचाखच भरी यात्री बस गुरुवार की तड़के अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आधा हिस्सा ट्रक में घुस गया।रोंगटे खड़े कर देने वाले इस हादसे में करीब 9 लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से जायदा घायल है ।यह ह्रदय विदारक हादसा सिंगरौली हाईवे में गुढ़ बाईपास के समीप हुआ।
जबलपुर से सवारियां लेकर प्रधान ट्रेवल्स की यात्री बस सीधी जा रही थी।गुरुवार की सुबह करीब 6:00 बजे बस ऐसे ही गुढ़ बाईपास के समीप पहुंची तभी बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक में घुस गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आधा हिस्सा ट्रक में समा गया।इस दौरान उसमें सवार यात्री बस के अंदर ही फंस गए।सूचना मिलते ही तत्काल गुढ़ थाने की पुलिस भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई।
जेसीबी मशीन और क्रेन बुलवाकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।बस को बाहर निकलवा कर घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवा दिया गया।हादसे की खबर लगते ही सिविल लाइन, सिटी कोतवाली सहित पूरे शहर का बल अस्पताल पहुंचा।वहीं चिकित्सकों की टीम पहले से ही अस्पताल में तैयार थी और घायलों के इलाज शुरू कर दिया।
हादसे में करीब 9 लोगों की मौत हुई है जिसमें 5 पुरुष, 3 महिलाएं वह 1 बच्चा शामिल है।दो दर्जन घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।घटना की सूचना मिलते ही संभागायुक्त अशोक भार्गव, आईजी चंचल शेखर, एसपी आबिद खान, एसडीएम फरहीन खान सहित पूरा प्रशासनिक अमला अस्पताल पहुंच गया और घायलों की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
हादसे के बाद आरटीओ मनीष त्रिपाठी ने बस चालक का लायसेंस सहित बस की परमिट को निरस्त कर दिया है ।तो वही मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित परिवहन मंत्री ने इस घटना में दुःख जाहिर किया है साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों को 25 हजार अति घायलों को 50 हजार और मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये सहायता देने की घोषणा की है।