फ्लैट लेने के बाद एक भी दिन नहीं रह सके अपने फ्लैट में
यह मामला है गौरीशंकर कौशल आवासीय परिसर बीडीए कॉलोनी बर्रई कटारा हिल्स भोपाल का । जहाँ एल आई जी 14/603 नंबर फ्लैट जो मीरा तिवारी पत्नी जितेन्द्र तिवारी जी ने 2019 में बीडीए से खरीदा था पजेशन लेने गए तो बीडीए के अधिकारियों ने कहा कि इसको हम रिपेयर करा कर देंगे आप पानी का 3560 रुपये जमा कर दीजिए लेकिन आज भी फ्लैट की हालत यह है कि फ्लैट के पूरे छत से पानी टपक रहा है उनके बिस्तर पर भी पानी टपक रहा है जिस कारण से वह और उनका परिवार आज घर से बाहर रहने पर मजबूर हो गया है|
आज 1 साल में जितेंद्र तिवारी जी ने करीबन 12 से 15 बार बीडीएऑफिस के चक्कर लगाए लेकिन उन्हें हर बार आश्वासन दिया गया आज वह अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए और दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए |