BJP परिवारवाद और वंशवाद से अलग: शिवराज

Be alert and careful with Zika virus: CM Chouhan

बलिया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मोदी के एम का मतलब मजबूत नेतृत्व, ओ का मतलब ओजपूर्ण व्यक्तित्व, डी का मतलब दृढ़ निश्चयी और आई का मतलब ईश्वर का वरदान है। वहीं उन्होंने उप्र के मुख्यमंत्री योगी के वाई का मतलब योग्य, ओ का मतलब ओजस्वी, जी का मतलब गतिशील और आई का मतलब ईमानदार बताया। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए भाजपा को परिवार वाद और वंशवाद से अलग बताया।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को यहां उप्र भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ पार्टी की जन विश्वास यात्रा को रवाना किया। इस मौके पर श्री मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की तरह मैं बलिया और यूपी के बच्चों का भी मामा हूं। उन्होंने कहा कि लोगों को आजादी का सही मतलब नहीं बताया गया है।

समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा की सपा के बबुआ ने अपनों को धोखा दिया है। उन्होंने आजम खां को लेकर अखिलेश पर निशाना साधा। बोले बबुआ के चाचा योगी की पुलिस से डर रहे हैं। बबुआ के चाचा की गाड़ी कब पलट जाएगी, कहा नहीं जा सकता। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को हिंदुत्व का पाठ पढ़ाया।

उन्होंने कहा कि देश की आजादी में वीर सावरकर का योगदान बड़ा है, लेकिन वीर सपूतों के योगदान को भुलाया गया है। इस समय कांग्रेस के राहुल हिंदुत्व की बात कर रहे हैं, तो प्रियंका गंगा स्नान कर रही हैं। मप्र के मुख्यमंत्री ‘जन विश्वास यात्रा’ को सबसे पहले सभा से पांच किलोमीटर दूर शहीद मंगल पांडेय के गांव नगवां लेकर पहुंचे। यहां उन्होंने अमर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। उसके बाद उन्होंने एक दलित नरेश पासवान के घर पर भोजन किया।