भाजपा विधायक विश्नोई ने मेनका को बताया निहायत घटिया महिला
भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने एक वेटरनरी डॉक्टर पर बीजेपी सांसद मेनका गांधी की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए उन्हें घटिया महिला करार दिया। उन्होंने कहा कि वह शर्मिदा हैं कि मेनका गांधी उनकी पार्टी की सांसद हैं। कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में देशभर में वेटरनरी डॉक्टरों ने बीते बुधवार को सांसद मेनका गांधी के खिलाफ काला दिवस मनाया था।
विधायक अजय विश्नोई ने इस मामले में ट्वीट किया, ‘विगत दिवस सांसद मेनका गांधी ने पशुचिकित्सक डॉ विकास शर्मा से जिन शब्दों में बात की, उससे वेटरनरी कॉलेज जबलपुर घटिया सिद्ध नहीं हो जाता है, परंतु यह जरूर सिद्ध हो जाता है कि मेनका गांधी निहायत ही घटिया महिला है।
मैं शर्मिंदा हूं कि ये मेरी पार्टी की सांसद (नेता नहीं) है। गौरतलब है कि पार्टी के एक वरिष्ठ सांसद के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त करने के तरीके पर अजय विश्नोई के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी, के सवाल पर मध्य प्रदेश में बीजेपी के प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा, इस मुद्दे पर पार्टी में जरूरी बातचीत होगी।