सीएम शिवराज ने मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की, चमकविहीन गेहूं के उठाव पर चर्चा
नई दिल्ली/भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज केन्द्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल से उनके कार्यालय में मुलाकात की। चौहान ने मुलाकात के दौरान प्रदेश में इस वर्ष कोरोना की दूसरी लहर की कठिन परिस्थितियों में किसानों को उनके चमकविहीन गेहू को समर्थन मूल्य का लाभ दिलाने की मांग की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी प्रदेश में 128.16 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन हुआ है और इसका पूरा श्रेय किसानों को जाता है।
चौहान ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुई असमय वर्षा के कारण प्रदेश के 26 जिलों में गेहूं के चमकविहीनता की स्थिति उत्पन्न हुई है लेकिन उसकी पौष्टिकता और गुणवत्ता बरकरार है। चौहान ने बताया कि केन्द्र सरकार ने 10 प्रतिशत तक चमकविहीन गेहूं उपार्जन करने की अनुमति प्रदान की गई है। चौहान ने आग्रह किया कि राज्य में असमय वर्षा के कारण चमकविहीनता का प्रतिशत 10 से लेकर 80 प्रतिशत तक रह गया है जिसका उपार्जन किसानों के हित में किया गया है।
उन्होंने आग्रह किया कि केन्द्र सरकार भारतीय खाद्य निगम द्वारा 80 लाख मीट्रिक टन गेहूं के उठाव शीघ्रातिशीघ्र कराये जिससे भण्डारण की समस्या उत्पन्न ना हो सके। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में गेहूं की खपत सीमित होने कारण उपार्जित चमकविहीन गेहूं के निस्तारण में अत्याधिक समय लगने की संभावना है। अतः विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उपार्जित चमकविहीन गेहूं को भारतीय खाद्य निगम में परिदान लिये जाने की अनुमति शीघ्र प्रदान करें।
केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री को ध्यान से सुना और इस संबंध में उचित कार्यवाही लेने का आश्वासन दिया। चौहान ने केन्द्र में लम्बित प्रदेश की विभिन्न रेल परियोजनाओं पर भी चर्चा की और उन पर केन्द्र द्वारा शीघ्र निर्णय लेने का अनुरोध किया। केन्द्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने लम्बित परियोजनाओं पर शीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन दिया।