पीएम को बताया कोरोना पीड़ित, व्हाट्सएप एडमिन पर केस दर्ज

होशंगाबाद। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में बैतूल निवासी आनंद पर रविवार को प्रकरण दर्ज हुआ है। शनिवार की शाम आनंद ने व्हाट्सएप ग्रुप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोनावायरस से पीड़ित होने वाला वीडियो वायरल किया था।

यह वीडियो मोदी जैसे दिखने वाले राजकुमार शर्मा का था, जो बुधनी की एक कंपनी में जनरल मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं। नर्मदा अस्पताल प्रबंधन से जुड़े अजय कुमार बाइन की शिकायत पर यह मामला देहात थाने में दर्ज किया है।

अस्पताल के मालिक डॉक्टर राजेश शर्मा के अनुसार राजकुमार शर्मा अस्पताल में कमर दर्द का इलाज करवाने के लिए भर्ती हुए थे। वायरल फोटो उसी समय का है। राजकुमार शर्मा पूर्णता: स्वस्थ हैं। बैतूल निवासी आनंद ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोनावायरस से पीड़ित बताकर वायरल किया था।