राज्यसभा के लिए दिग्विजय ने भरा नामांकन

Digvijaya singh

भोपाल। दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को कांग्रेस की ओर से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भर दिया। उधर भाजपा की ओर से दूसरे प्रत्याशी के रूप में सुमेर सिंह सोलंकी का नाम घोषित किया है। इस दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्होंने कभी भी विचारधारा से समझौता नहीं किया और न ही उन्होंने कभी पद का लालच रखा।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उनको राज्यसभा की सीट भी ऑफर की थी। दिग्विजय ने कहा, हमने उन्हें राज्यसभा की सीट ऑफर की थी, हम इससे ज्यादा भी कुछ करने वाले थे। उन्हें इस बात का जनता के सामने खंडन करने दो। ज्योतिरादित्य कई महीनों से कांग्रेस पार्टी छोडऩे की तैयारी कर रहे थे।

मध्यप्रदेश में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम और ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने विधानसभा में कमलनाथ सरकार के बहुमत साबित करने का विश्वास जताते हुए दावा किया कि 22 बागी विधायकों में 13 ने कांग्रेस नहीं छोडऩे का भरोसा दिया है।

About The Author