NHM के प्रभारी कार्यपालन यंत्री को 3 लाख रु की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Executive Engineer in charge of NHM arrested red handed taking bribe of Rs 3 lakh

भोपाल। मध्यप्रदेश लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर एनएचएम के प्रभारी कार्यपालन यंत्री को 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।बता दें कि लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि सिवनी जिला अस्पताल के मरम्मत और उन्नयन के कार्य का 44 लाख बिल था।

जिसका फाइनल बिल 5 लाख रुपये बकाया था। सतपुड़ा भवन में पदस्थ ऋषभ जैन ने बिल के एवज में जबलपुर निवासी ठेकेदार चंद्रभान विश्वकर्मा से 3 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। वहीं रिश्वत नहीं देने पर आरोपी ने उनका बिल साल भर से अटका कर रखा था।

जिसके बाद पीड़ित ठेकेदार ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस के पास की। बताया जा रहा है कि आरोपी रिश्वत लेने के लिए पीड़ित को हबीबगंज रेलवे स्टेशन बुलाया था। तभी लोकायुक्त की टीम ने उस 2 लाख रुपये कैश और 1 लाख का चेक लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा।