आईसेक्ट द्वारा फाइनेंशियल इंक्लूजन नेशनल कॉन्क्लेव का भव्य आयोजन
भोपाल। आईसेक्ट द्वारा 3 दिवसीय फाइनेंशियल इंक्लूजन कॉन्क्लेव का भव्य आयोजन सेलेस्टियल पार्क होटल में किया गया है। 7 अप्रैल से शुरू हुए कॉन्क्लेव के पहले दिन आईसेक्ट की टीम के लिए बैंकिंग कियोस्क फंक्शन्स पर ट्रेनिंग का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में नवागंतुक कर्मचारी शामिल हुए। साथ ही इसमें उनके लिए कियोस्क के सुपरविजन और मॉनिटरिंग पर वर्कशॉप्स आयोजित हुईं।
एक्सपर्ट्स ने फील्ड में कार्य की बारीकियों से अवगत कराया। कार्यक्रम के दूसरे दिन देश के प्रतिष्ठित बैंक के उच्चाधिकारी शामिल हुए और उन्होंने बैंकिंग सिस्टम की जरूरतों और नए ट्रेंड्स पर चर्चा की जिसमें एसबीआई एलएचओ भोपाल के डीजीएम एस.के.सिन्हा, बीसीआरसी के सीईओ डी. त्रिपाठी और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, अंचल कार्यालय भोपाल के डीजीएम धरसिंग नायक के. उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आईसेक्ट समूह के चेयरमैन संतोष चौबे बतौर अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने अपने वक्तव्य में आईसेक्ट की जर्नी को साझा करते हुए भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की।
उन्होंने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए आम जनता तक वित्तीय सेवाओं को पहुंचाकर राष्ट्र निर्माण के लिए कारने की बात कही। कार्यक्रम में आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी द्वारा आईसेक्ट और फाइनेंशियल इंक्लूजन पर एक विशेष प्रेजेंटेशन दिया गया। इसके तहत उन्होंने फाइनेंशियल इंक्लूजन सेक्टर के बदलते परिदृश्य पर चर्चा की।
आईसेक्ट एफआई के जनरल मैनेजर अनुराग गुप्ता ने अपनी बात को रखते हुए एफआई के कस्टमर सर्विस पॉइंट (सीएसपी) को बढ़ाने की बात कही जिससे रेवेन्यू ग्रोथ को बढ़ाने और वित्तीय सेवाओं को उन क्षेत्रों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी जहां अब तक ये सेवाओं की पहुंच नहीं हुई है।
कार्यक्रम में राजीव अग्रवाल का विशेष मोटिवेशनल सेशन का भी आयोजन हुआ जिसमें उन्होंने विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के जरिए अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ाने और आसपास लोगों से बेहतर संबंध बनाए रखने के गुर बताए।