Digital Technology: डिजिटल तकनीकी से 400 फ़ीसदी बढ़ा बच्चों का उत्पीड़न

2019 के मुकाबले 2020 में तकनीकी आधारित बाल उत्पीड़न की घटनाओं में 400 फ़ीसदी की वृद्धि को सबसे ज्यादा चिंताजनक बताया गया है।

children

children

Bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय मनोचिकित्सक समिति (इंडियन सायकायट्रिक सोसाइटी) का 2 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन भोपाल में आयोजित हुआ है। इसमें बड़ी संख्या में मनोरोग विशेषज्ञ शामिल हुए।
आयोजित समिति के अध्यक्ष डॉ.आर.एन.साहू के अनुसार, डिजिटल मेंटल हेल्थ पर आधारित इस सम्मेलन के अंतिम दिन,मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित सेमिनार संपन्न हुआ है।

जिसमें डॉक्टरों ने अपने अपने शोध पत्र और नवीन जानकारियां प्रस्तुत की। डिजिटल तकनीकी के इस युग में बच्चों का यौन उत्पीड़न तथा मानसिक बीमारियां बड़ी तेजी के साथ बच्चों में बढ़ रही हैं। सेमिनार में यूनिसेफ के आंकड़े पर भी चर्चा हुई। 2019 के मुकाबले 2020 में तकनीकी आधारित बाल उत्पीड़न की घटनाओं में 400 फ़ीसदी की वृद्धि को सबसे ज्यादा चिंताजनक बताया गया है।

इस सम्मेलन में देश और विदेश के 500 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए। जिसमे प्रसिद्ध डॉक्टर विहंग वाहिया,डॉ निमेष देसाई,डॉक्टर समीर पारेख,डॉक्टर जी प्रसाद राव ओर डॉ एसके चतुर्वेदी भी शामिल हुए। उनके अनुभव का लाभ सेमिनार में शामिल सभी डॉक्टरों को मिला।

About The Author