गौ रक्षा व गौ संवर्धन के उद्दयेश्य से बनाये जा रहे है समृद्धि दीपक

राजेन्द्र श्रीवास्तव/झाबुआ

झाबुआ गौ रक्षा एवम गौ संवर्धन के उद्दयेश्य से पञ्चगव्य गौबर, गौ मूत्र, दूध, दही, व घी से समृद्धि दीपक का किया जा रहा है निर्माण । मध्यप्रदेश के झाबुआ में शारदा विद्या मंदिर की आर्ट एंड काप्ट शिक्षिका के पद पर कार्यरत श्रीमती रीना शर्मा जो कि झाबुआ के रामकृष्ण नगर की निवासी है इन दिनों अपने ही विद्यालय स्थित गौ शाला को देख विचार आया कि क्यों न गौबर के दीपक बनाये जाएं, सो घर से ही दूध, दही,घी,लेकर गौशाला से गौबर व गौ मूत्र से मिश्रित आकर्षक दीपक बनाना प्रारम्भ किया। इन दीपक निर्माण में पर्यावरण का ख़ास ख्याल रखते हुए किसी भी प्रकार रासायनिक पदार्थ या रंगों का उपयोग न कर इन्हें सुंदर सुसज्जित करने खड़ी व गेरू का उपयोग किया गया है।

श्रीमती शर्मा का मानना है कि गौ माता में 33 करोड़ देवताओ का वास होता है तो पञ्चगव्य से निर्मित दीपक इस दिपावली घरों को जगमक करने के साथ साथ सुख सम्पन्नता समृद्धि लाएँगे।

गौ रक्षा का संकल्प लेने वाले इस बार अवश्य ही इस पञ्चगव्य से निर्मित समृद्धि दीपक के साथ दीपावली मनाएंगे। दीपक की प्राप्ती हेतु झाबुआ में रामकृष्ण नगर के पार्थ सांची पॉइंट का स्थान सुनिश्चित किया गया है ,प्राप्त कर सकेंगे।