अगर हिन्दू को हिन्दू रहना है तो भारत को अखंड रहना ही पड़ेगा: मोहन भागवत

mohan bhagwat

mohan bhagwat

ग्वालियर। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शनिवार को एक कार्यक्रम में हिन्दुओं को एकजुट रहने का कहा। मोहन भागवत ने कहा, “आप देखेंगे कि हिन्दुओं की संख्या कम हो गई है। हिन्दुओं की ताकत कम हो गई है। हिन्दुत्व का भाव कम हो गया है। अगर हिन्दू को हिन्दू रहना है तो भारत को अखंड रहना ही पड़ेगा।”

मोहन भागवत ने कहा, “हिंदुओं की संख्या कम हो गई है, हिंदुओं की शक्ति कम हो गई है या हिंदुत्व का भाव कम हो गया है। इतिहास सिद्ध, तर्क सिद्ध औऱ अनुभव सिद्ध बात है कि भारत हिन्दुस्थान है, हिन्दू और भारत अलग हो नहीं सकते। भारत को भारत रहना है तो भारत को स्व का आवलंबन करना होगा। हिन्दू रहना ही पड़ेगा। हिन्दू को हिन्दू रहना है तो भारत को एकात्म और अखंड बनना ही होगी।”

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत शुक्रवार को मध्य प्रदेश में ग्वालियर शहर पहुंचे थे। भागवत यहां 4 दिनी ‘घोष शिविर’ में शामिल हो रहे हैं। संघ के मध्य भारत प्रांत के संघचालक अशोक पांडे ने कहा कि यह 4 दिवसीय प्रांतीय स्वर साधक संगम (घोष शिविर) 25 नवंबर को सरस्वती शिशु मंदिर केदारधाम परिसर ग्वालियर में शुरू हुआ है।

About The Author