33 करोड़ देवी-देवताओं का देश भारत, नहीं होगा कोरोना का असर

इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि देश में कोरोना का कोई असर नहीं होने वाला, क्योंकि यहां 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास है। उन्होंने कहा कोरोना वायरस से हमारा कुछ नहीं बिगाड़ेगा, क्योंकि हमारे यहां जो हनुमान जी हैं उनका नाम मैंने कोरोना पछाड़ हनुमान रख दिया है। लेकिन सरकार के आदेश का पालन करना है इसलिए बजरबट्टू सम्मेलन निरस्त किया जा रहा है।

कोरोना वायरस के मद्देनजर इंदौर शहर और जिले में रंगपंचमी के अवसर पर निकलने वाली झांकी इस साल स्थगित कर दी गई है। इसके साथ ही बजरबट्टू सम्मेलन को भी निरस्त कर दिया गया है। इंदौर के एडीएम बीबीएस तोमर ने कहा कि लोकहित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

विजयवर्गीय ने कहा कि देश में 33 करोड़ देवी-देवता निवास करते हैं, इसलिए यहां कोरोना वायरस का कोई असर नहीं होने वाला। इस अवसर पर बजरबट्टू सम्मेलन के लिए हनुमान की वेशभूषा धारण करने वाले पूर्व विधायक जीतू जिराती से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा, बजरबट्टू सम्मेलन में जिराती को कोरोना हनुमान नाम दिया गया है, जिनके आशीर्वाद से किसी को भी कोरोना का संक्रमण नहीं होगा।