इंदौर: पूरे परिवार के 10 पॉजिटिव, एमपी में 532 संक्रमित, 40 मौत
भोपाल/इंदौर। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 532 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले इंदौर शहर के हालात दिनों दिन बिगड़ते जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में पाए गए 532 कोरोना मरीजों में से इंदौर में कुल कोरोना पॉजिटिव का आकड़ा 298 हो गया है।
मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक इंदौर शहर के सिद्धिपुरम कॉलोनी के रहने वाले एक ही परिवार के 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद पूरे इलाके में दहशत है। पिछले 24 घंटों में इंदौर में 43 नये मामले सामने आए हैं। एमजीएम मेडिकल कालेज इंदौर की ओर से शनिवार देर आज रात जारी बुलेटिन के अनुसार कल कुल आंकड़ा 249 था जो कि देर रात जारी बुलेटिन के बाद अब कुल आंकड़ा 298 हो गया।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में अब तक 40 लोगों की इस वायरस के संक्रमण से मौत हो चुकी है। इनमें से इंदौर में 30, उज्जैन में पांच, खरगोन में दो एवं भोपाल, देवास एवं छिंदवाड़ा में एक-एक शामिल हैं। मंदसौर एवं रतलाम जिलों में पहली बार आज एक-एक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज आने के बाद मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से 22 जिलों में इस महामारी ने अब दस्तक दे दी है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया, शनिवार रात तक मध्य प्रदेश में कुल 532 कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं। प्रदेश में सबसे अधिक 281 कोरोना मरीज इंदौर में मिले हैं, जबकि इसके बाद 131 मरीज भोपाल में, 16 उज्जैन में, 14-14 मुरैना, खरगोन एवं बड़वानी में, 13 विदिशा में, 10 होशंगाबाद में, नौ जबलपुर में, छह-छह ग्वालियर एवं खंडवा में, चार देवास में, दो-दो छिंदवाड़ा, श्योपुर एवं शिवपुरी में और एक-एक मरीज बैतूल, रायसेन, धार, सागर, शाजापुर, मंदसौर एवं रतलाम में मिले हैं। कोरोना संक्रमित एक मरीज दूसरे राज्य का है।
उन्होंने बताया कि इनमें से 38 मरीज अब स्वस्थ हो गये हैं और उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है। 40 मरीजों के मरने एवं 38 मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद अब प्रदेश में कुल 454 सक्रिय संक्रमित मरीज रह गये हैं, जिनमें से 440 मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है, जबकि 14 मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।