इंदौर ब्लैक लिस्ट, भोपाल सील

Corona

भोपाल/इंदौर। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते इंदौर जिला ब्लैक लिस्ट कर दिया है। वही इसके करीबी जिले में इंदौर वासियों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। वहीं, इंदौर में धार, खरगोन और खंडवा जाने वाले सारे रास्ते सील कर दिए। कई शहरों में इंदौरियों की तलाश की गई। इधर भोपाल को भी सील कर दिया है।

जिले में न कोई आ पाएगा औैर न ही जा पाएगा। दोनों शहरों के कई क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं और प्रशासन स्क्रीनिंग करवा रहा है। ऐसे में कोरोना मरीज के दूसरे जिले या शहर में प्रवेश की आशंका बनी रहती है।

बुधवार को धार, खरगोन और खंडवा एसपी को निर्देश देकर सीमाएं सील करवा दी गईं। आइजी ने यह भी कहा कि ग्रामीण इलाकों से आने वाली कच्ची पगडंडी पर भी नजर रखी जाए।

About The Author