1 नवंबर से फिर मेघनगर में रुकने लगेगी सोमनाथ एक्सप्रेस
राजेन्द्र श्रीवास्तव | मेघनगर.
वेस्टर्न रेलवे द्वारा डीआरएम को जारी पत्र के माध्यम से अब इस बात की पुष्टि हो गयी है, कि सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस फिर से 1 नवंबर से मेघनगर में रुकने लगेगी| उल्लेखनीय है कि स्थानीय साँसद गुमान सिंह डामोर और विधायक वीरसिह भुरिया ने लोगो को माँग को लेकर इस बारे में पत्राचार और संवाद किया था| कि इस महत्वपूर्ण ट्रैन को पूर्व की तरह ही मेघनगर में स्टॉपेज दिया जाए|
उल्लेखनीय है, कि गुजरात और मध्यप्रदेश के उज्जैन, सीहोर, जबलपुर से मोहनखेड़ा महातीर्थ आने वालों और यहाँ से प्रदेश की राजधानी भोपाल जाने वालों केँ साथ बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक सोमनाथ दर्शन केँ लिएँ भी ये ट्रैन बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती रही है| कोरोना काल केँ पहले यह ट्रेन पिछले कई वर्षों से मेघनगर रुक रही थी लेकिन कोरोना काल मे फिर से शुरू हुई इस ट्रेन का स्टॉपेज मेघनगर नही किया गया था|लगातार लोग इस ट्रेन केँ स्टॉपेज की माँग कर रहे थे|वेस्टर्न रेलवे द्वारा डीआरएम को जारी पत्र केँ माध्यम से अब इस ट्रेन केँ मेघनगर स्टॉपेज केँ आदेश कर दिये गए है|