एस आर फेरो अलॉय द्वारा बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस जिला प्रशासन को भेंट की
राजेंद्र श्रीवास्तव / झाबुआ
जिले में कोरोना संक्रमण से मरीजों की सहायता एवं मदद के लिए आज जिला प्रशासन को एस आर फेरो अलॉय से जिले के उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री बृजेंद्र विद्याराम शर्मा चुन्नू भैया, श्री राजेंद्र सिंह नायक श्री शोभित शर्मा द्वारा अत्याधुनिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस भेंट की I इस अवसर पर माननीय सांसद श्री गुमान सिंह जी डामोर, प्रदेश भाजपा पदाधिकारी श्रीमती संगीता विश्वास सोनी, श्री विश्वास सोनी, सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डॉ जे पी एस ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ श्री बीएस बघेल उपस्थित थे I
जिले के समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री बृजेंद्र शर्मा चुन्नू भैया ने बताया कि यह एंबुलेंस भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से कोरोना वायरस प्रभावित मरीजों को सहायता एवं मदद के लिए कारगर सिद्ध होगी I इस अति आधुनिक बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस में वेंटिलेटर, बेसिक लाइफ सपोर्ट हेतु दो ऑक्सीजन सिलेंडर, विल स्ट्रेचर ,डबल ऐ सी युक्त एंबुलेंस , लगभग रुपए 27.00 लाख की है I जो आज जिला प्रशासन को सौंपी गई है I
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री पं. बृजेंद्र जी शर्मा चुन्नू भैया, श्री राजेंद्र सिंह जी नायक, श्री शोभित शर्मा, माननीय सांसद श्री गुमान सिंह जी डामोर, माननीय श्रीमती संगीता सोनी, श्री विश्वास सोनी को जिला प्रशासन की ओर से धन्यवाद दिया एवं जिले में कोरोना से संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए इस अति आधुनिक एंबुलेंस के कारण करोना से संक्रमित मरीजों को लाभ होगा l जिला प्रशासन ने सभी का आभार व्यक्त किया है I इस अवसर पर प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह उपस्थित थे I
जीतेगा झाबुआ हारेगा कोरोना