मेघनगर में कलेक्टर का दौरा नल जल योजना

राजेन्द्र श्रीवास्तव | मेघनगर में कलेक्टर का दौरा नल जल योजना को लेकर लोगों ने की शिकायत कलेक्टर ने कहा ठेकेदार ने रोड खोदे तो वहीं बनाएगे|

मेघनगर. जिला कलेक्टर रोहित सिंह ने बुधवार को मेघनगर का दौरा किया. दौरे में उनके साथ स्थानीय एसडीएम एलएन गर्ग, सीएमओ नगर परिषद विकास डाबर,  सीईओ जनपद वीरेंद्र सिंह रावत और स्थानीय अधिकारियों का अमला उपस्थित था. अपने दौरे में मेघनगर एकेवीएन पहुँचे कलेक्टर ने पर यहाँ पर औद्योगिक इकाइयों की बैठक लेकर उनसे संवाद किया और क्षेत्र में बेहतर काम कैसे हो सकता है इसको लेकर उन्होंने लोगों के साथ संवाद किया.  बैठक से बाहर निकले कलेक्टर को स्थानीय पत्रकारों  और बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों ने नल जल योजना में भ्रष्टाचार और पिछले कई दिनों से पूरे नगर की ठेकेदार द्वारा खोदी गयी सड़क के बारे में शिकायत की और बताया कि करोड़ों की लागत से बनी हुई मेघनगर की सारी सड़कें नल जल योजना के ठेकेदार द्वारा खोद  दी गई है.  इस योजना के अंतर्गत बड़ा भ्रष्टाचार किया जा रहा है. पूरी बात ध्यान से सुनने के बाद कलेक्टर रोहित सिंह ने स्थानीय एसडीएम और सीएमओ आदेश दिया कि यदि ठेकेदार ने सड़क खोदी है तो वो खुद ही उसको बनाएगे इसका ध्यान रखें और योजना का काम नियमानुसार हो और लोगो को लाभांवित करे इस पर विशेष फोकस करे. इस दौरान कलेक्टर से मिलने विधायक वीरसिंह भुरिया भी पहुँचे. इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिह ने स्थानीय जनता से भी अपील की की कोरोना के प्रोटोकॉल देखते  हुए  स्थानीय लोग  बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखें साथ ही मास्क और सेनिटाइजर के उपयोग के साथ-साथ सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखा जाए. पत्रकारों से चर्चा के बाद कलेक्टर ने कहा कि आप लोगो ने जो भी विषय बताए है मैं उस पर अपनी टीम केँ साथ उचित कार्यवाही करूँगा. पत्रकरो से चर्चा केँ बाद वे नगर के औद्योगिक क्षेत्र में पहुँचे और यहाँ लगी हुई उद्योग इकाइयों का दौरा किया.