एमपी के किसान ने हेलीकॉप्टर से विदा की बेटी, देखने उमड़ी भीड़
सतना। हर पिता का सपना होता है कि उसकी बेटी की शादी खूब धूमधाम से हो। ऐसा ही कुछ एक पिता ने अपनी बेटी के लिए किया। मैहर में एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले पिता ने अपनी बेटी की विदाई बहुत शानदार तरीके से की। मैहर के सतना रोड निवासी अजय और संध्या सिंह की लाडली बेटी आयुषी की शादी 27 अप्रैल को नेवी लेफ्टिनेंट कमांडर अरविंद सिंह के साथ हुई थी।
लड़की के पिता किसान हैं और उनकी बेटी इंजीनियर हैं और एम.टेक करने के बाद इंदौर में सेवारत हैं। आयुषी और अरविंद की शादी की सारी रस्में मैहर के सतना रोड स्थित अजय सिंह के आवास बेलद्रा हाउस से हुई। सारी रस्में हो जाने के बाद दुल्हन की विदाई के लिए उसके पिता ने हेलिकॉप्टर बुक किया था। हेलिकॉप्टर जयपुर से अरिहंत कंपनी का था और 28 अप्रैल की सुबह 10 बजे मैहर पहुंच चुका था। आधे घंटे बाद विदाई समारोह हुआ जिसमें दूल्हा-दुल्हन सवार होकर रीवा के लिए रवाना हो गए।
बता दें कि मैहर में पहली बार हेलिकॉप्टर से बेटी की विदाई हुई है। विवाह स्थल के पास ही हैलीपैड बनाया गया था और अजय सिंह चाहते थे कि उनकी बेटी की शादी भव्य तरीके से हो और विदाई भी ऐसी कि सब देखते रह जाएं। उन्होंने अपनी बेटी की विदाई के लिए एक हेलिकॉप्टर बुक किया। परिवार की पहली शादी होने के नाते आयुषी के पिता ने अपनी बेटी की धूमधाम से शादी करने की कोई भी कसर नहीं छोड़ी। बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ मैहर की कोई कोई बेटी हेलिकॉप्टर से विदा हुई।