नीरज के सेवा कार्य का वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रेकॉर्ड में नाम दर्ज
मानसिक विक्ष्पतो के कायाकल्प कर सोशल मीडिया के माध्यम से उनके घर ढूंढ घर पँहुचाने के कार्य को वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रेकॉर्ड ने किया शामिल
झाबुआ । 2 मार्च 2022
मेघनगर के राजेंद्र श्रीवास्तव (नीरज) विगत कई वर्षों से समाजिक कार्यो को करते आ रहे है जिसमे उनके द्वारा विशेष कार्य मानसिक रूप से विक्षिप्त जनो के कायाकल्प करना तथा उनके पुनर्वास की चिंता कर सोशल साइट्स का उपयोग कर भटके बिछड़ो के घर ढूंढ उनको उनके घर भेजना प्रमुख है।
राजेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा किये जा रहे विशेष सामाजिक कार्य में अब तक 100 से अधिक ऐसे ही भटके व मानसिक विक्षप्त की घर वापसी करा चुके है ।
जिसको वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रेकॉर्ड ने अपनी बुक में शामिल किया है।
आज झाबुआ जिलाधीश श्री सोमेश मिश्रा जी द्वारा राजेंद्र श्रीवास्तव को वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रेकॉर्ड का मेडल पहनाकर सर्टिफिकेट प्रदान किया ।
झाबुआ कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने राजेंद्र श्रीवास्तव को बधाई देते हुए कहा कि आप बड़े ही संवेदनशील विषय पर कार्य करके जनहितकारी कार्य कर रहे है ,शासन से आपको पूरा सहयोग किया जायेगा । जिलाधीश ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।