मप्र में जनसंख्या नियंत्रण कानून की कोई ज़रूरत नहीं: मंत्री ओपीएस भदौरिया
भोपाल। मध्य प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग तेज होती दिख रही है। प्रदेश की शिवराज सरकार के कई मंत्री और विधायक इस कानून की मांग कर चुके हैं। इसी बीच मंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा मध्यप्रदेश को जनसंख्या नियंत्रण कानून की कोई जरुरत नहीं है।
भदौरिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में ऐसे किसी कानून की जरुरत नहीं है। फिलहाल शिवराज सरकार जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कोई कानून नहीं बनाने जा रही है। उन्होंने कहा जनसंख्या की दृष्टि से मध्यप्रदेश उत्तर प्रदेश की तुलना में बहुत छोटा है।
मंत्री भदौरिया को रतलाम जिले को प्रभारी मंत्री बनाया गया है। वह पहली बार जिले के दौरे पर पहुंचे हैं। प्रभारी मंत्री ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कई अन्य बैठकों में भी हिस्सा लिया।