एमपी में मंत्रियों और भाजपा विधायकों का सत्ता का नशा जनता ही तोड़ेगी: रानी अग्रवाल
भोपाल। मंदसौर में भाजपा विधायक के दवाब में किसान की फसल उजाड़ने और किसान की खुदकुशी करने का मामला आम आदमी पार्टी द्वारा उठाए जाने और सरकार की आलोचना के बाद प्रशासन हरकत में आया। कोर्ट केस चलने तक अब किसान का परिवार ही जमीन पर खेती करेगा। इसके अलावा मामले में टीआई और 4 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये का चेक भी सौंपा है।
मंदसौर में किसान की फसल उजाड़ने को लेकर आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा उठाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया और किसान परिवार को मदद मिली और किसान को खेती करने का हक मिला। उन्होंने कहा कि ये आम आदमी पार्टी और प्रदेश के किसानों की जीत है। आम आदमी पार्टी ऐसे ही जनता के मुद्दों को उठाती रहेगी और सरकार की गलत नीतियों का विरोध करती रहेगी।
आप की प्रदेश अध्यक्ष और सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक देवीलाल धाकड़ के दवाब में किसान की फसल को उजाड़ा गया था। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक और मंत्री सत्ता के नशे में चूर हैं। जनता को भाजपा के नेता लगातार परेशान और प्रताड़ित कर रहे हैं।
रानी अग्रवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार की गलत नीतियों और फैसलों का लगातार विरोध करती रहेगी। आम आदमी पार्टी जनता के साथ खड़ी है और हम जनसरोकार के मुद्दों को ऐसे ही उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भाजपा सरकार से डरने वाली नहीं हैं। रानी अग्रवाल ने कहा कि भाजपा के जो विधायक, मंत्री जनता को परेशान करने में जुटे हैं उन सभी का सत्ता का गुरुर जनता उतारेगी और विधानसभा चुनाव में उनको सबक सिखाएगी।