MP Election 2023: पीएम ने मध्यप्रदेश की जनता को पत्र लिखकर मांगा समर्थन, बीजेपी को दे वोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, मुझे भरोसा है कि आप सभी का आशीर्वाद इस बार भी भाजपा को ही मिलेगा.

PM Narendra Modi

PM Narendra Modi

PM Modi on MP Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रदेश की जनता के नाम पत्र लिखा है. साथ इस पत्र में फिर सूबे में भाजपा की सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा है. पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी पर अटूट विश्वास के चलते जनता यहां फिर से डबल इंजन की सरकार बनाएगी.

पीएम मोदी ने 19 अक्टूबर को पत्र शेयर करते हुए कहा, ”बीते 20 वर्षों में हमने मध्य प्रदेश के अपने परिवारजनों के सहयोग से ना सिर्फ राज्य का अभूतपूर्व विकास किया है, बल्कि जन-जन का विश्वास भी जीता है. मुझे भरोसा है कि आप सभी का आशीर्वाद इस बार भी भाजपा को ही मिलेगा.

पीएम मोदी ने पूर्व के कांग्रेस के शासन की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि 2003 से पहले के मध्य प्रदेश को कोई नहीं भूल सकता है. पूर्व सरकार के दौरान प्रदेश में बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव था. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जनता ने बीजेपी के पिछले 20 साल के शासन पर भरोसा जताया है. इसके चलते एमपी देश की टॉप 10 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है.

पीएम ने शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा सरकार के अथक प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि बीजेपी के 20 साल के शासन में प्रदेश में 5 लाख किमी से अधिक सड़कों का निर्माण हुआ. वहीं, 16 फीसदी से अधिक आर्थिक विकास दर, 65 लाख से ज्यादा घरों में नल से जल, 28 हजार मेगावाट ऊर्जा उत्पादन हुआ. इस सभी को देखकर गर्व की अनुभूति हो रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि यह 20 साल न सिर्फ मध्य प्रदेश के विकास बल्कि जनता के विश्वास के भी रहे हैं. आज मध्य प्रदेश का विकास मॉडल पूरे देश के लिए गरीबों के कल्याण, महिला के उत्थान एवं समग्र प्रोत्साहन का मॉडल बन गया है. बीजेपी सरकार ने अपने गरीबों के कल्याण के संकल्प की सिद्धि के लिए मध्य प्रदेश के हर वंचित के लिए अनगिनत योजनाएं चलाई हैं. इन योजनाओं की वजह से आज मध्य प्रदेश में 1.36 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से बाहर लाया जा सका है.