जब घर बार छोड़ कर नेताजी के आह्वान पर सिंगापुर तक चले गए रामनगीना बाबू

2 साल सिंगापुर जेल में रहे बन्द

10 साल बाद लौटे घर

देवरिया की धरती से एक से बढ़कर एक क्रांतिकारी निकले। आजादी के रणबाकुरों ने अपनी परवाह की न अपने परिवार की। निकल पड़े आजादी की जंग में आहुति देने। इसमें भटनी ब्लॉक के युवा भी इसमें पीछे नहीं रहे। खोरीबारी निवासी आजाद हिंद फौज के सेनानी स्व. रामनगीना राय व उनके साथ मधुबन तिवारी और करामद मियां तब नेताजी सुभाषचंद्र बोस के एक आह्वान पर सबकुछ छोड़कर देश को आजाद कराने सिंगापुर तक चले गए और आजादी के बाद ही घर लौटे।

रामनगीना राय के सुपौत्र समाजसेवी धीरज राय बताते हैं कि बात तब की है जब नेताजी सुभाषचंद्रबोस ने आजादी की जंग के लिए आजाद हिंद फौज के गठन की योजना बनाई। अपना सैन्य बल मजबूत करने के लिए नेताजी ने हिंदुस्तान के युवाओं का आह्वान किया जिसके बाद जमींदार परिवार में जन्में उनके छोटे दादाजी रामनगीना राय समेत अन्य क्रांतिकारी साथी वर्ष 1939 में देश की आजादी के लिए निकल पड़े। धीरज राय बताते हैं कि इस बात की जानकारी घरवालों को कानोंकान भी नहीं हुई।

रामनगीनाराय के साथ गांव के ही मधुबन पंडितजी, करामद मियां, सरलभगत, शिवनाथहजाम, बच्चनराय, रामायण शास्त्री समेत पास के गांव के कई क्रांतिकारी निकले। इधर घर पर इन युवाओं की खोज जारी रहती है काफी खोज बीन करने के बाद भी किसी का कोई पता नहीं चलता है। अंततः थक हार कर घर वाले भगवान भरोसे छोड़ देते हैं।

समुद्र का खारा पानी पीते हुए पहुंचे सिंगापुर

ये क्रांतिकारी छोटे छोटे गांवों से एकत्र होकर कलकत्ता के रास्ते पानी की जहाज से खरा पानी पीते हुए सिंगापुर तक पहुँच गए और ये सभी आजाद हिन्द फौज में शामिल हो गए। इन्हें नेताजी सुभाषचंद्र बोस का सिंगापुर टाउनहॉल और रंगून में दिया गया ऐतिहासिक भाषण सुनने का इनको सौभाग्य मिलता है। कई भाषणों के दौरान इतनी तेज बारिश होती है कि इनके घुटनों तक पानी भर जाता है लेकिन ये सेनानी तस से मस नहीं होते हैं।

दो साल तक सिंगापुर जेल में बंद
रहे

धीरज राय बताते हैं कि वहां सबकुछ तयशुदा होता रहता है लेकिन अचानक नेताजी के विमान क्रैश की सूचना आई और सबकुछ बदल गया। सारी योजना धराशायी हो गई और इन सेनानियों को दो साल तक सिंगापुर जेल में बंद रहना पड़ा। कहते हैं कि ये जेल ऐसी थी कि जहां पानी तक बमुश्किल नसीब होता था। दो दिन तीन दिन पर इन्हें पानी दिया जाता था। किसी तरह वहां की सजा काटने के बाद
सभी भारतीय वापस वतन लौटने के लिए निकलते हैं। इसी दरम्यान मधुबन तिवारी जी और करामद मियां का कोई अता पता नहीं चलता। सभी सेनानी दिल्ली आते हैं और तब तक देश सेवा और आजादी में जुटे रहते हैं जब तक देश आजाद नहीं हो जाता। आखिरकार 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हो जाता है और ये सेनानी पंडित जवाहर लाल नेहरू के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेते हैं। आजादी का सपना साकार होता है।

10 साल बाद हुई घर वापसी

धीरज कहते हैं कि तकरीबन 10 साल बाद ये सेनानी काफी परेशान हाल में घर वापसी करते हैं। कई वर्ष बीतने और बेतरतीब असहाय स्थिति में होने के कारण इनकी दाढ़ी मूंछ कपड़े सब बदहाल रहते हैं। इनका हाल देखकर गांव में भी लोग यकीन करने को तैयार नहीं कि ये वही लोग हैं। बाद में ऑल इंडिया रेडियो पर उनका इंटरव्यू भी प्रसारित हुआ था। तब आकाशवाणी के पत्रकार अर्जुन तिवारी उनसे बातचीत करने घर आये थे।

और ऐसे पड़ी विद्यालय की नींव

धीरज राय कहते हैं कि बाद में रामनगीना राय ने अपने बड़े भाई समाजसेवी कमलाराय व रामदेवराय से जो लोग नहीं लौटे यानि मधुबन तिवारी व करामद मियां के नाम पर एक विद्यालय बनाने का प्रस्ताव रखा और जमीन मांगी। उनके इस प्रस्ताव को परिवार से लेकर गांव के लोगों ने भी स्वीकार किया और इस तरह खोरीबारी में वर्ष 1948 में शहीद मधुबन करामद कॉलेज की नींव पड़ी, जिसे बाद में सरकारी मान्यता मिली और यह शहीद मधुबन करामद इंटरमीडिएट कॉलेज हो गया जो आज भी उन शहीदों की याद में संचालित है। रामनगीना राय का समर्पण इतना था कि कॉलेज में अपने सगे संबंधी व स्वयं खुद भी कोई पद नही लिया।

आजीवन करते रहे दीन दुखियों की मदद

आजादी के बाद रामनगीनाबाबू का जीवन पुजारी का हो गया। दिन भर भगवत भजन करना और फिर दिन दुखियों की सेवा करना। धीरज राय बताते हैं कि आजादी के बाद जब सेनानियों को पेंशन का ऐलान किया तब पुजारीजी पेंशन लेने के लिए भी तैयार नही हुए लेकिन अन्य साथियों की जोर जबर्दस्ती पर और उनके यह कहने पर कि अगर वह नहीं चलेंगे तो वह लोग भी नहीं जाएंगे, तब जाकर उन्होंने पेंशन की हामी भरी और आजीवन पेंशन की राशि गरीबों, दीन दुखियों में बांटते रहे.

35 साल तक संभाला प्रधानपद का दायित्व

आजादी के बाद लोगों के आग्रह पर 35 वर्षों तक निर्विरोध गांव के प्रधान पद का निर्वहन किया। तब प्रधान का मतलब सच में जनसेवा था अपनी सेवा नहीं थी। उनके इस कार्य में कमलाराय, छोटे दादाजी शिक्षक नेता रामदेव राय ने भी हाथ बंटाया और तीनों ने आजीवन जनता जनार्दन की सेवा तन मन धन से की। धीरज बताते हैं कि उन्हें बचपन में दादाजी से सुने किस्से और कहानियां आज भी प्रेरित करती हैं। उन्हें बाबाजी की एक कविता आज भी याद है –
” हे भगवान दो वरदान, इसी देश में आऊं मैं।
वीर बनूं, धीर बनूं, सज्जनों को अपनाउ मैं।”