जिला पंचायत प्राँगण में हुआ 72 वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण

mcd-flag

झाबुआ/संवाददाता/राजेन्द्र श्रीवास्तव

झाबुआ – जिला पंचायत झाबुआ में जिला पंचायत प्रधान श्रीमती शांति डामोर द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन एवं अतिरिक्त मुख्य अधिकारी श्री दिनेश वर्मा उपस्थित थे| इसके अतिरिक्त जिला पंचायत के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे|

जिला पंचायत के प्रधान श्रीमती शांति राजेश डामोर ने अपने उद्बोधन में समस्त अधिकारी/ कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी एवं जिला पंचायत के मुख्य अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी एवं हमारे संविधान के बारे में संक्षिप्त व्याख्या की गई| सब मिलकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने का आह्वान किया| अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी अपना उद्बोधन दिया| कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति गीतों से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत कर के श्री सुनील सक्सेना द्वारा समाबांध दिया गया कार्यक्रम का संचालन सुधीर सिंह कुशवाहा द्वारा किया गया|