ज्योतिरादित्य के खिलाफ पत्र लिखने वाले केपी यादव पर गंभीर आरोप

भोपाल। केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के विरुद्ध मोर्चा खोलने वाले शिवपुरी-गुना लोकसभा सीट से सांसद केपी यादव एर बार फिर से चर्चा में है। इस बार बीजेपी सांसद पर उनके ही पार्टी के एक बड़े नेता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल गुना जिले के बीजेपी किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष प्रेम नारायण वर्मा ने सांसद पर गुंडागर्दी और जमीनों के हड़पने का आरोप लगाया है। बीजेपी किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष जिले के कई बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को पार्टी दफ्तर पहुंचर आला पदाधिकारियों से शिकायत की है।

वहीं शिकायत करते हुए प्रेम नारायण वर्मा ने कहा कि सगे भांजे की शादी में मुझ पर केपी यादव के गुंडों ने हमला किया। और 5 लाख की फसल छीन ली। मुझे परेशान किया जा रहा है। साथ ही झूठा केस दर्ज करवाया है। केपी यादव की दबंगता से परेशान हूं। अगर गुंडागर्दी बंद नहीं की गई तो पीएम आवास दिल्ली पहुंचकर धरने पर बैठूंगा।

गौरतलब है कि पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले गुना सांसद केपी यादव ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर अपनी पीड़ा व्यक्त की थी। केपी यादव ने लेटर में सिंधिया समर्थकों पर कई तरह के आरोप लगाए थे। बीजेपी सांसद केपी यादव ने पत्र में लिखा था कि-यहां तक की सांसद होने के बावजूद मेरे क्षेत्र के कार्यक्रमों में मुझे नहीं बुलाया जाता।

मेरे ही क्षेत्र के शिलालेखों में सांसद होने के नाते ना मेरा नाम लिखा जाता और ना मुझे बुलाया जाता है। उन्होंने आगे लिखा कि इस स्थिति को काबू में नहीं किया गया तो बीजेपी को नुकसान होगा और व्यक्तिगत निष्ठा को तवज्जो मिलने लगेगी। केंद्र और राज्य में सिंधिया एवं उनके समर्थकों मिल रहे अहमियत की वजह से बीजेपी सांसद यादव को अपने ही क्षेत्र में संघर्ष करना पड़ रहा है।