बिना कैबिनेट के सरकार चला रहे शिवराज!
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना को लेकर केंद्र और शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। मोदी सरकार पर निशाना लगाकर कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी ने इस गंभीर बीमारी को लेकर काफी पहले ही चिंता जाहिर की थी। साथ ही कमलनाथ ने बिना मंत्रियों के शिवराज सिंह के द्वारा सरकार चलने को लेकर भी तंज कसा दिया।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना की गंभीरता को समझने में लंबा समय लगा दिया और 40 दिनों के बड़े अंतर के बाद लॉकडाउन जैसा महत्वपूर्ण फैसला लिया। क्योंकि उस दौरान केंद्र सरकार का ध्यान राज्य सभा चुनाव को देखकर सांसदों को अपने पक्ष में करने पर था।
इस वजह से कोरोना की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण फैसले लेने में भारी देरी की गई। वहीं प्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रदेश इकलौता राज्य हैं जहां स्वास्थ्य मंत्रालय में कोई मंत्री ही नहीं है।