मप्र में अब बनेंगे छोटे-छोटे कंटेनमेंट जोन
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना कफ्र्यू लागू करने के बाद भी संक्रमण की चेन नहीं टूट पाई है। अब सरकार ने जिन इलाकों में ज्यादा संक्रमित हैं, वहां माइक्रो और मिनी कंटेनमेंट जोन पर फोकस किया है। यह जिम्मेदारी नगरीय निकायों को सौंपी गई है। इधर, इंदौर ने घरों को चिह्नित करते हुए आज 22 नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। यह सात दिन के लिए रहेंगे। प्रत्येक जोन के लिए चार अधिकारी तैनात किए हैं।
इनमें एक प्रशासनिक अधिकारी, एक राजस्व अधिकारी, एक पुलिस अधिकारी और एक नगर निगम अधिकारी शामिल किया है। इस संबंध में नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीतेश व्यास ने शुक्रवार देर शाम सभी नगरीय निकायों के आयुक्तों और मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
आदेश में कहा है कि नगरीय क्षेत्रों में सक्रिय मरीजों की संख्या के आधार पर क्षेत्र का श्रेणीकरण कर माइक्रो व मिनी कंटेनमेंट क्षेत्र निर्मित करते हुए ऐसे क्षेत्रों में अतिरिक्त प्रतिबंध लागू कर कड़ाई से पालन कराएं। इन क्षेत्र में आवागमन पर आवश्यक प्रतिबंध लगाते हुए लोगों को घर में ही रहने के अनुशासन को कड़ाई से लागू किया जाए। ऐसे घरों क्षेत्रों में घरों का एवं सामान्य क्षेत्र का नियमित सैनिटाइजेशन किया जाए।
माइक्रो और मिनी कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आरआरटी/एमएमयू या अन्य मेडिकल टीम का नियमित जांच की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग/गृह विभाग के निर्देशों के मुताबिक नगरीय क्षेत्र में सक्रिय मरीजों की संख्या आदि के आधार पर वैज्ञानिक पद्धति से कैटेगरी करते हुए इन क्षेत्रों में संक्रमण को रोकने के लिये आवश्यक कार्रवाई की जाए।