मेघनगर के 33 हजार 800 परिवारो तक पहुँची टीम, 600 संदिग्धो तक पहुँचाई मेडिकल कीट
राजेन्द्र श्रीवास्तव/ संवाददाता/झाबुआ
मेघनगर / हाल ही मे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लगातार गाव में फैलते कोरोना को लेकर पहले चिता जता रहे थे इसी को लेकर झाबुआ के मेघनगर मे कलेक्टर के मार्गदर्शन में सरकार के एसडीएम ने इसको लेकर जिला कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन झाबुआ के मेघनगर विकासखंड में पदस्थ एसडीएम श्री एलएन गर्ग ने अपने विकासखंड के 115 गांव में सर्वे करने के लिए 230 टीमों का गठन किया और 11 दिन में 33000 से अधिक परिवार तक पहुँच कर सभी गाँवों का सर्वे पूरा कर लिया इस दौरान 16 सौ से अधिक ऐसे लोगों की पहचान की गई जिन्हें सर्दी खांसी और बुखार के लक्षण दिखाई दे रहे हैं इन लोगों तक दवाइयाँ पहुँचाने का काम जारी है….अभी तक 1047 लोगो को मेडिकल कीट दवाइ दे दी गयी है|
मध्यप्रदेश के मेघनगर क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में कोरोना के खतरे को देखते हुए जिले के कलेक्टर सोमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में एसडीएम ने कोरोना से निपटने का जो मॉडल बनाया है उसे मध्यप्रदेश के साथ भारत मे भी उपयोग किया जा सकता है ग्रामीण अंचलों की कच्चे पगडंडियों पर 230 टीमो ने मेहनत कर लोगो को कोरोना से बचाने के साथ जागरूक करने का काम भी किया है….ग्रामीण परिवारो मे सर्दी खांसी बुखार किस सदस्य को है तो उस बारे में जानकारी प्राप्त करने वाली सर्वे टीम की अनिता बारिया और ममता भूरिया ने बताया कि हम लोग लोगो को मास्क पहनने , साबुन से हाथ धोने और सेनिताइजर का उपयोग बार-बार करने के लिए प्रेरित भी कर रही है , साथ ही बुखार सर्दी खासी जिन लोगो को है उनको मेडिकल किट भी दे रही है|
ऐसे किया काम –
मेघनगर के एसडीएम श्री गर्ग ने जानकारी दी कि इस काम को करने के लिए उन्होंने 115 गांव में 230 टीमों को गठित किया प्रत्येक टीम में 3 सदस्य थे जिनमें ग्राम स्तर के सचिव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और रोजगार सहायकों के साथ सरकार के अन्य मैदानी स्तर के अधिकारियों को कर्मचारियों को भी जोड़ा गया इसके तहत सभी टीमों ने एक गांव में दो शिफ्ट में सर्वे किया एक टीम सुबह काम करती और और एक टीम शाम को काम करती, प्रतिदिन एसडीएम ने मोबाइल पर और वीडियो कॉल करने के साथ-साथ गांव में खुद जाकर इस काम को मोनिटर किया और खुद भी ग्रामीणों को समझाने और देकर दवाइ वितरित करने के लिये खुद भी गाँव गाँव पैदल घूमे|
मेडिकल कीट के लिए जनप्रतिनिधियो और समाजसेवियो के साथ आम लोगो ने भी किया सहयोग
पूरे काम में एसडीएम के आह्वान पर मेघनगर में जहा भाजपा , काँग्रेस जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर मेडिकल कीट के लिए सहयोग प्रदान किया वहीं नगर के औद्योगिक क्षेत्र के साथ आम लोगों, रोटरी जैसी सामाजिक संस्थाओं और जनता ने भी एसडीएम को ग्रामो मे वितरित करने के लिए मेडिकल कीट उपलब्ध करवायी.इस पूरे अभियान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने जहां स्वेछा से काम किया वही रोजगार सहायकों सचिवों के साथ नायब तहसीलदार अजय चौहान तहसीलदार हर्षल बहरानी और राजस्व के कर्मचारियों के साथ नगर परिषद सीएमओ और कर्मचारियों ने भी प्रशासन का सहयोग किया |