देश की सबसे बड़ी गन सारंग का जबलपुर में सफल परीक्षण

भोपाल। पहली बार देश की सबसे बड़ी गन सारंग का मंगलवार को आयुध निर्माण कारखाने जबलपुर में सफल परीक्षण किया गया। लेपीआर (लांग प्रूफ रेंज) खमरिया में इसकी टेस्टिंग की गई। इस हाई कैलिबर गन की मारक क्षमता को बढ़ाकर 39 किमी कर दिया गया है। इसके सफल टेस्ट के साथ ही जबलपुर देश का पहला शहर बन गया है, जहां सारंग गन बनाई और मॉडिफाई की जा सकेगी। इसके साथ ही इसी शहर में इसका सफल परीक्षण भी हो सकेगा। सारंग गन की साढ़े 14 किमी लंबी लेपीआर (लांग प्रूफ रेंज) में सफल टेस्टिंग हुई।

सेना के अधिकारी के मुताबिक, करीब 14 महीने की कड़ी मेहनत के बाद इस हाई कैलिवर गन की टेस्टिंग की गई। इसके बाद इस गन को सेना को सौंपा जाएगा। जबलपुर में गन का परीक्षण होने के कारण अब बाहर टेस्टिंग में होने वाले 100 करोड़ से ज्यादा के खर्च की भी बचत होगी।इससे पहले धनुष सहित सारंग गन की टेस्टिंग के लिए इटारसी या बालासोर जाना पड़ता उथा।

सारंग गन को अपग्रेड किया है। पहले इस गन का बैरल 130 एमएम का था, जो अपग्रेड के साथ 155 एमएम का हो गया है। वहीं, इसकी मारक क्षमता को 27 किमी से बढ़ाकर 39 किमी कर दिया गया है। अब यह गन रात के अंधेरे में भी कारगर साबित होगी। रात में भी सैनिक इस गन का दुश्मन पर इस्तेमाल कर सकते है।