शराबबंदी अभियान को लेकर दबाव की राजनीति बना रही उमा भारती : कांग्रेस
भोपाल। मध्यप्रदेश में नई आबकारी नीति को लेकर लगातार सियासत हो रही है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अपने शराबबंदी अभियान को थोड़ा और आगे खसका दिया है।उमा भारती की नई तारीख पर कांग्रेस पार्टी ने भी तंज कर दावा किया है, कि शराबबंदी अभियान के नाम पर बीजेपी नेत्री सिर्फ दबाव की राजनीति कर रही हैं।
दरअसल कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने उमा के ताजा बयान पर प्रतिक्रिया देकर कहा कि पूर्व सीएम सिर्फ नई तारीखों का एलान करने के अलावा और कुछ नहीं कर रही हैं। और तारीख देकर केवल दबाव की राजनीति कर रही हैं।
उन्होंने ट्वीट किया कि प्रदेश में शराबबंदी अभियान शुरू करने पर उमा भारती की तारीख़ एक बार फिर आगे बढ़ी।पहले 8 ,दूसरी 15 जनवरी और बाद में तीसरी 14 फरवरी तय कही है। अब दतिया में कह रही है, कि 14 फ़रवरी के बाद इस मुद्दे पर चर्चा करूँगी? तारीख़ पे तारीख, तारीख़ पे तारीख, सिर्फ दबाव की राजनीति कर रही है।
बता दें कि उमा भारती ने पिछले साल प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की मुहिम छेड़ी थी। प्रदेश में इस लागू करने के लिए अभियान का एलान किया। लेकिन बीते एक साल में उमा भारती सिर्फ तारीखों का एलान करती रहीं। उनके सड़क पर उतरने की पिछली तारीख 15 जनवरी थी। लेकिन इसी दौरान शिवराज सरकार ने प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू करने का एलान कर दिया।
वहीं नई आबकारी नीति के एलान के साथ ही एक बार फिर लोग पूर्व सीएम उमा भारती से सवाल पूछने लगे। जिसके बाद उन्होंने घोषणा करी कि वे 14 फरवरी से अपने अभियान की शुरुआत करेंगी।लेकिन इसके बाद आज उमा भारती ने एक बार फिर अपने अभियान को टालते हुए कहा है कि वे 14 फरवरी के बाद अपने अभियान की शुरुआत करेंगी।