अकेले CM का कमान संभालना असंवैधानिक, राष्ट्रपति से शिकायत

vivek tankha

भोपाल। मध्यप्रदेश के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर प्रदेश में बिना मंत्रिमंडल के मुख्यमंत्री के काम करने को असंवैधानिक बताया है। अपने पत्र में संविधान के अनुच्छेद 163 का हवाला देते हुए तन्खा ने कहा कि यद्यपि मुख्यमंत्री अकेले शपथ ले सकता है किन्तु जल्द ही मंत्रिपरिषद का गठन भी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में राज्य में मुख्यमंत्री का सहयोग करने के लिए मंत्रिपरिषद का न होना प्रदेश की 6.5 करोड़ जनता का अपमान है।

उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल के सहयोग अथवा सलाह पर राज्यपाल के नाम से सरकार का काम चलता है। उन्होंने कहा बिना कैबिनेट के केवल मुख्यमंत्री के भरोसे सरकार अकल्पनीय है और संविधान का मजाक है।

तन्खा ने अपने पत्र में मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल में कोरोना के घातक फैलाव की तरफ इशारा करते हुए कहा है कि इंदौर कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है। उन्होंने कहा कि भोपाल में स्वास्थ्य विभाग की प्रशासनिक व्यवस्थाएं चरमरा गयीं हैं. स्वास्थ्य विभाग के 45 अधिकारी, कर्मचारियों सहित प्रशासनिक अधिकारी भी कोरोना संक्रमित हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे माहौल में एस्मा लगाकर डॉक्टरों और स्वस्थ्य कर्मियों सहित अन्य को परेशान किया जा रहा है। तन्खा ने राष्ट्रपति से कहा कि ऐसे माहौल में राज्य को संवैधानिक संकट से बचाने का जतन करें।

About The Author