ओबीसी आरक्षण के लिए हम कोर्ट चलने को तैयार: कमलनाथ

भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में नेता प्र‎तिपक्ष कमल नाथ ने पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर सदन में प्रश्नकाल की कार्रवाई प्रारंभ होने से पहले ही अध्यक्ष ‎गिरीश गौतम से कहा ‎कि वे ओबीसी आरक्षण के लिए सरकार के साथ कोर्ट चलने को तैयार है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सदन में यह आश्वासन दिया था कि पंचायत चुनाव बिना आरक्षण के नहीं होंगे। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वे इसके बाद वे क्या कदम उठाने जा रहे हैं। अगर आप चाहते हैं कि हम भी कोर्ट चलें तो हम आपके साथ हैं।

वहीं आज विधानसभा में आज सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से वसूली के लिए विधेयक पेश होगा। मध्य प्रदेश में धरना, जुलूस, हड़ताल, बंद, दंगा या पथराव, आग लगाने या व्यक्तियों के समूह द्वारा तोड़फोड़ के कारण सार्वजनिक या निजी संपत्ति को नुकसान की भरपाई करनी होगी।

इसके लिए गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा आज विधानसभा में मध्य प्रदेश सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान निवारण और नुकसान की वसूली विधेयक-2021 को विधानसभा में पेश करेंगे।