अस्‍पताल में जहां कमी हो, उसे 15 दिन में ठीक करें: मंत्री प्रद्युम्‍न सिंह तोमर

गुना। मध्‍यप्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री प्रद्युम्‍न सिंह तोमर ने गुना प्रवास के दौरान जिला चिकित्‍सालय का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने कमियों को सुधारने का निर्देश दिए वहीं दूसरी ओर कोविड वार्ड, नयी बिल्डिंग के निरीक्षण उपरांत व्‍यवस्‍थाओं कि तारीफ की। इस दौरान मध्‍यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्‍द्र सिंह सिसौदिया, भाजपा जिलाध्‍यक्ष गजेन्‍द्र सिंह सिकरवार, विधायक गोपीलाल जाटव, कलेक्‍टर फ्रेंक नोबल ए., पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी, डॉ.पी.बुनकर, सिविल सर्जन डॉ.एच.व्‍ही. जैन आदि उपस्थित रहे।

प्रभारी मंत्री द्वारा सर्वप्रथम ओ.पी.डी. का निरीक्षण किया। उन्‍होंने ड्यूटी डॉक्‍टर के बारे में जानकारी ली एवं मरीजों से बातचीत की। प्रभारी मंत्री ने जिला चिकित्‍सालय में नाक, कान, गला विभाग, दंत चिकित्‍सा कक्ष, आयुष विभाग, जनरल मेडीसिन विभाग, सीटी स्‍केन कक्ष आदि का निरीक्षण किया। उन्‍होंने अस्‍पताल परिसर में साफ-सफाई की विशेष व्‍यवस्‍था, नगर पालिका के सहयोग से सीवर लाईन का ढक्‍कन रखवाकर परिसर को स्‍वच्‍छ बनाने के निर्देश दिए।

उन्‍होंने अस्‍पताल के पावर हाउस को देखकर नाराजगी व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने ट्रांसफार्मर एवं जंक्‍शन बॉक्‍स को व्‍यवस्थित करने तथा उसके आसपास साफ-सफाई तथा आवश्‍यक सुधार कर तब और अब की फोटो दिखाने के निर्देश बिजली विभाग के अधिकारी को दिए।

जिला प्रभारी मंत्री अस्‍पताल के महिला वार्ड में पहुंचे। उन्‍होंने मरीजों के हाल जाने। पुरूष वार्ड में भर्ती मरीज मोहनलाल बैरागी ने बताया कि उन्‍हें सांस लेने में तकलीफ है, जिसका वह इलाज करा रहे हैं। ऑक्‍सीजन की सुविधा मिली हुयी है। इसी प्रकार महिला वार्ड में भी महिला हल्‍की बाई ने बताया कि वह काफी दिनों से अस्‍पताल में भर्ती है। उनका नियमित इलाज चल रहा है। उन्‍हें नियमित रूप से ऑक्‍सीजन दी जा रही है।