अजय माकन के बाद पी.सी.चाको का कांग्रेस से इस्तीफा

Ajay Maken

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी के दिल्ली प्रभारी पी सी चाको ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा दे दिया है। पार्टी को दिल्ली में हार के कारणों का मंथन करना चाहिए और आत्ममंथन कर अपनी आगे की रणनीति को तैयार करना चाहिए। दिल्ली में ३ नगर निगम चुनावों में जहां भाजपा को शानदार जीत मिली वहीं कांग्रेस तीसरे स्थान पर आयी है। 

एमसीडी चुनाव के नतीजों में कांग्रेस की हार की नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अपने इस्तीफे के साथ ही माकन ने कांग्रेस पार्टी के अंदर के झगड़े पर भी चोट किया। 

अजय माकन ने कहा कि वो १ साल तक पार्टी में कोई भी पद नहीं लेंगे और एक कार्यकर्ता की तरह काम करते रहेंगे। उन्होंने अपने इस्तीफे के फैसले को अंतिम फैसला बताया। हार की नैतिक जिम्मेदारी लेने के साथ ही अजय माकन ने दिल्ली की पूर्वी सीएम शीला दीक्षित पर हमले भी किए।

अजय माकन ने कहा कि शीला दीक्षित लगातार उनपर हमले करती रहीं हैं, लेकिन वो जवाब नहीं देंगे। अजय माकन ने कहा कि शीला दीक्षित ने आक्रामकता की बात कही है।

बीते दो साल से शीला दीक्षित जी और संदीप जी मेरे खिलाफ बोलते रहे पर मैंने उनका जवाब नहीं दिया है और मैं जवाब देना भी नहीं चाहता। मैं शीला जी को मेंटर मानता हूं और उनके साथ काम करते हुए बहुत कुछ सीखा है।

About The Author