किसान अपनी समस्याओं के साथ ICAR से करे संपर्क

farmers

नई दिल्ली। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्री राधामोहन सिंह ने आज यहाँ ई- कृषि संवाद का लोकापर्ण किया। श्री सिंह ने कहा कि यह किसानों को एक विशिष्‍ट इंटरनेट आधारित ऑनलाईन मंच प्रदान करेगा जिससे हितकारी सीधे, प्रभावी एवं सुगम संवाद कर अपनी समस्‍याओं का समाधान प्राप्‍त कर सकते है।

श्री सिंह ने कहा कि यह मंच विभिन्‍न वर्गों के हितकारकों जैसे किसानों विद्यार्थियों, उद्यमियों, अनुसंधानकर्ताओं एवं कृषि क्षेत्र अभिरूच रखने वाले तथा संबंधित क्षेत्रों को अपनी सेवाएं प्रदान करेगा। हितधारक अपनी समस्‍याओं का समाधान, संस्‍थानों के विषय वस्‍तु विशेषज्ञों से सीधे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् की वेबसाइट जाकर इंटरनेट द्वारा प्राप्‍त कर सकते हैं।

पशुपालन एवं मछली इत्‍यादी के बिमारियों से संबंधित फोटो को अपलोड कर, संबंधित विषय विशेषज्ञों से निदान एवं उपचार की जानकारी तुरन्‍त प्राप्‍त कर सकते हैं।  श्री सिंह ने जानकारी दी है कि इंटरनेट युक्‍त मोबाइल पर भी अत्‍यन्‍त आसानी से इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।

कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों की उन्‍नति के लिए हितधारकों की समस्‍याओं उनकी उत्‍सुकता एवं नई जानकारियों के लिए एक उपयोगी इलेक्‍ट्रोनिक इंटरफेस है। इस अवसर पर के महानिदेशक त्रिलोचन महापात्रा, सचिव छबीलेन्‍द्र राउल, उप महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् और अन्य वरिष्ट अधिकारी भी उपास्थित थे।

About The Author