पठानकोट में लावारिस बैग मिलने से सनसनी

live India Khabar

live India Khabar

पठानकोट । पठानकोट में डलहौजी चौक के निकट गुरूवार को एक लावारिस बैग मिलने से सुरक्षा संबंधी चिंता पैदा हो गई। हालांकि बैग की जांच के बाद पुलिस को उसमें बैटरियां मिलीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विवेक शील सोनी का कहना है कि एक स्थानीय व्यापारी ने किसी से झगड़ा हो जाने के बाद बैटरियों से भरा एक बैग डलहौजी चौक पर छोड़ दिया था।

जिस व्यक्ति ने बैग छोड़ा था, उसे हिरासत में ले लिया है। इस घटना का आतंकवाद से कोई संबंध नहीं है। वर्ष २०१६ में वायुसेना के अड्डे पर आतंकवादी हमला होने के बाद पठानकोट सुखिNयों में आ गया था। इस हमले में ७ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।

About The Author