Pak उच्चायुक्त बासित तलब, India ने की सख्त कार्रवाई की मांग 

abdul bashit pak
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के दो सुरक्षाकर्मियों को सिर काटे जाने के मुद्दे पर भारत ने आज पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया। सूत्रों के अनुसार, विदेश सचिव एस जयशंकर ने बासित को तलब किया और इस घटना पर भारत की नाराजगी से अवगत कराया।
भारत के महानिदेशक सैन्य आपरेशन (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल ए के भट ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष को भी बताया है कि ऐसे घृणित और अमानवीय कार्य सभ्यता के मानकों से परे हैं और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट कर कहा कि विदेश सचिव ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को तलब कर भारतीय जवानों के साथ पाकिस्तानी सेना के इस बर्बर कृत्य के प्रति आक्रोश जताते हुए इस दिशा में तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।
उल्लेखनीय है कि १ मई को पाकिस्तान के ‘बार्डर एक्शन टीम’ (बीएटी) ने जम्मू कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में २५० मीटर भीतर घुस कर नायब सुबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर की हत्या कर उनके शवों को क्षत-विक्षत किया था।

About The Author