मैं बोलना और लिखना बंद नहीं करने वाला-चिदंबरम

P chidambaram

नई दिल्ली। सीबीआई द्वारा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के घर मंगलवार सुबह छापेमारी की गई। इस पर पी.चिदंबरम ने कहा कि एफआईपीबी की हर मंजूरी कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक हुई है।

एफआईपीबी में भारत सरकार के ५ सचिव शामिल थे। मंजूरी देने वाले अधिकारियों या मेरे खिलाफ इस मामले में कोई आरोप नहीं है। सरकार सीबीआई और अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

सरकार मुझे चुप कराना और मेरे लिखने पर रोक लगाना चाहती है, जैसा कि उसने तमाम विपक्षी नेताओं, पत्रकारों, स्तंभकारों, एनजीओ और नागरिक संगठनों के साथ किया है। इससे मैं बोलना और लिखना बंद नहीं करने वाला।

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार बदले की भावना के चलते यह कार्रवाई कर रही है।

कांग्रेस नेता ने मध्य प्रदेश में व्यापम मामले का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्यों में ऐसे घोटाले सामने आ रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने सवाल दागा कि आखिर भाजपा और मोदी सरकार व्यापम घोटाला मामले की निष्पक्ष सीबीआई जांच की इजाजत क्यों नहीं दे रही है?

About The Author