शहीद परमजीत को अंतिम विदाई, नम हुई हर आंख

अमृतसर। कश्मीर के पुंछ में शहीद हुए नायक सूबेदार परमजीत सिंह का आज पंजाब के तरनतारन में नम आंखों के बीच अंतिम विदाई दी गई। पाक सेना के कायराना हमले में नायक सूबेदार परमजीत सिंह शहीद हो गए थे।

उनका शव आज सुबह उनके गांव के तरनतारन पहुंचा। शहीद के गांव में शोक का माहौल है। तड़के पाक की बॉर्डर एक्शन टीम ने सीमा में घुसकर दो भारतीय सैनिकों को मार डाला था और उनके शवों के साथ बर्बरता की थी।

दोनों शहीदों के शवों को पहले जम्मू लाया फिर परमजीत सिंह का शव तरनतारन में उनके पैतृक गांव पहुंचाया है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने २०१७ में ही ६५ बार सीजफायर का उल्लघंन किया है जबकि २०१५-२०१६ में हुए पाक के सीजफायर का उल्लंघन में २३५ भारतीय जवानों को शहादत देनी पड़ी है।

About The Author