सीमा पार चुनौती से निबटने के लिए सरकार उठाये कदम- अहमद पटेल

Ahmed patel Congress

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा कि सीमा पार उत्पन्न होने वाली चुनौती से निबटने के लिए सरकार को गंभीर कदम उठाये जाने की जरूरत है। पटेल ने ट्वीट कर कश्मीर के ताजा घटनाक्रम पर चिंता जतायी।

उन्होंने कहा कि कश्मीर से बहुत परेशान करने वाली खबरें आयी हैं। पाक बलों-आतंकवादियों द्वारा मारे गये जवानों, पुलिसकर्मियों एवं नागरिकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि सीमा पार उत्पन्न होने वाली चुनौती से निबटने के लिए सरकार को गंभीर कदम उठाने की जरूरत है।

कश्मीर में मोर्टार की भारी गोलाबारी के बीच पाकिस्तान के विशेष बलों की टीम नियंत्रण रेखा पार करके भारतीय सीमा में करीब २५० मीटर तक भीतर घुसकर पुंछ सेक्टर में आई और भारत के दो जवानों के सिर धड़ से अलग कर दिए।

कश्मीर के कुलगाम जिले में कल हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों ने बड़ा हमला कर ७ लोगों की जान ले ली। आतंकवादियों ने ५ पुलिसकर्मियों और बैंक के दो कर्मचारियों को गोली मार दी।

About The Author