अब बिना अप्वाइनमेंट मंत्री-अधिकारी से सीधे मिलेगी जनता
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को लग रहा है, कि जनता और सरकार के बीच दूरी हो रही। दिल्ली की जनता अपने कामकाज को लेकर मंत्री, विधायक सहित प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर लगा कर थक चुकी है।
जिसके बाद अब दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने फैसला लिया है कि सोमवार से शुक्रवार मुख्यमंत्री, सरकार के सभी मंत्री, और अफसर बिना अप्वाइनमेंट जनता से सुबह १०.०० से ११.०० बजे तक मिलेंगे।
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सचिवालय में फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि हम पिछले दिनों लोगों के बीच जा रहे हैं और ये बात निकल कर आ रही है कि लोग सरकार के मंत्री से मिलना चाह रहे हैं।
अफसर से मिलना चाह रहे हैं लेकिन सरकार का जनता से कुछ ‘डिसकनेक्ट’ सामने आ रहा है इसलिए अब दिल्ली के सभी मंत्री, अफ़सर रोज़ाना सुबह १०-११ बजे तक जनता से बिना अपॉइंटमेंट मिलेंगे कोई भी सीनियर अफ़सर, या मंत्री सोमवार से शुक्रवार इसके चलते कोई दूसरीं बैठक का आयोजन करने रखेगा, वह सिर्फ जनता से मिलेगा।
सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी को इसकी व्यवस्था करने को कहा है और १ जून २०१७ से इसको लागू करने की योजना है।
गौरतलब है कि पिछले रविवार को आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने सभी मंत्रियों विधायकों को रोज़ सुबह 10.00 बजे जनता से बिना अपॉइनमेंट मिलने का आदेश दिया था जिसको अमली जामा पहनाते हुए दिल्ली सरकार ने इसमें अफसरों को शामिल कर लिया है।
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह स्वीकार किया कि कही न कही दिल्ली की केजरीवाल सरकार से जनता के बीच की दूरी बढ़ती जा रही है।