अमानतुल्ला सस्पेंड, कुमार को राजस्थान का बनाया ‘विश्वास’ प्रभारी
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के अंदर पिछले कई दिनों से जारी विवाद के बाद आज पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान को पार्टी से सस्पेंड कर दिया। कुमार विश्वास अमानतुल्ला खिलाफ के सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े थे।
आखिरकार पार्टी ने विश्वास की बात मानते हुए अमानतुल्ला को पार्टी से सस्पेंड करने के साथ ही उनकी प्राथमिक सदस्यता भी रद्द कर दी है। वहीं कुमार विश्वास को राजस्थान का प्रभारी बनाया गया है। जहां वह पार्टी का संगठन खड़ा करेंगे।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अमानतुल्ला खान को पार्टी की सदस्यता से निलंबित किया जा रहा है। एक समिति बनाई गई है, जिसमें पंकज, आशुतोष और आतिशी होंगे। यह समिति उस घटनाक्रम की जांच करेगी जिसके तहत यह सारे बयान दिए गए।
कुमार विश्वास ने कहा, ‘मैं आश्वस्त करता हूं कि जब जब कोर्स करेक्शन की ज़रूरत होगी हम एक दूसरे के साथ सहमत असहमत होते हुए करेंगे। मैंने पहले भी दोहराया था कि किसी को भी यह भ्रम नहीं होना चाहिए कि यह वर्चस्व का संवाद है। उन्होंने कहा कि मैंने कल भी कहा था कि निश्चित रूप से कह रहा हूं कि कभी मंत्री, उप मुख्यमंत्री, पार्टी संयोजक बनने की न इच्छा है न बनूंगा।
फिर कह रहा हूं। लेकिन कुछ विचार विमर्श पार्टी में होने चाहिए थे, जो कि अब हो रहे हैं। उसके लिये मैं आभार व्यक्त करता हूं। विश्वास ने कहा कि मैं हर उस कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करता हूं जो इस कठिन समय में मेरे साथ आगे आए उनको कहना चाहता हूं कि जंतर मंतर से जो लड़ाई हमने शुरू की थी उसमें कोई बाधा नहीं आएगी।
विश्वास आप की पीएसी की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे थे। जिसके बाद पार्टी ने ये बड़ा फैसला लिया। केजरीवाल ने मंगलवार देर रात भी विश्वास से मुलाकात की थी लेकिन इस बैठक का कोई खास परिणाम नहीं निकला था।