उत्‍तराखंड में चारधाम तीर्थयात्रा के लिए रेलवे उठायेगी अहम कदम

indian railway

नई दिल्ली। रेल कनेक्टिविटी के जरिए चारधाम तीर्थयात्रा केन्‍द्रों को जोड़ने संबंधी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के सपने को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ाने और बजट में किये गये! अपने वादे पर अमल करते हुए भारतीय रेलवे चारधाम तीर्थयात्रा के लिए एकल बीजी लाइन रेल कनेक्टिविटी हेतु आखिरी स्‍थान सर्वेक्षण करने का अहम कदम उठा रही है।

इस रेल परियोजना का काम तेजी से आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु 13 मई को बद्रीनाथ में अपराह्न 12.30 बजे आयोजित होने वाले एक औपचारिक कार्यक्रम में एकल बड़ी लाइन रेल कनेक्टिविटी हेतु आखिरी स्‍थान सर्वेक्षण के लिए आधारशिला रखेंगे।

उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री त्रिवेन्‍द्र सिंह रावत की मौजूदगी में यह आधारशिला रखी जायेगी, जो उस दिन मुख्‍य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।
केन्‍द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह और इस क्षेत्र के लोकसभा एवं राज्‍यसभा सांसदों के अलावा उत्‍तराखंड विधानसभा के सदस्‍य भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।

रेल मंत्रालय के सार्वजनिक उद्यम रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) को उत्‍तराखंड में चारधाम और चारधाम यात्रा (देहरादून और कर्णप्रयाग के रास्‍ते गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ) के लिए रेल संपर्क सुनिश्चित करने हेतु आखिरी स्‍थान सर्वेक्षण करने की जिम्‍मेदारी सौंपी है।

About The Author