कांग्रेस विश्व के इतिहास की सबसे भ्रष्ट पार्टी
नई दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम और उनके पुत्र कार्ति चिदंबरम के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी हुई। भाजपा के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि अब देश को यह पता चल जाएगा कि ये भव्य पुरानी पार्टी विश्व के इतिहास में सबसे भ्रष्ट पार्टी है।
स्वामी ने कहा कि कांग्रेस से क्या करने की उम्मीद करते हैं? उनके अध्यक्ष (सोनिया गांधी) और उपाध्यक्ष (राहुल गांधी) नेशनल हेराल्ड मामले में मुकदमे का सामना कर रहे हैं। अब पूरे देश को पता चल जाएगा कि यह दुनिया के इतिहास में सबसे भ्रष्ट पार्टी है।
स्वामी ने आरोप लगाया कि चिदंबरम ने विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) के जरिए अवैध मंजूरी देकर बेटे को काफी फायदा पहुंचाया है।
सीबीआई की हालिया छामेपारी पर स्वामी बोले, ‘इसकी पूरी संभावना थी, क्योंकि वित्त मंत्री रहते हुए चिदंबरम ने एफआइपीबी की कई गैरकानूनी मंजूरी दीं। इसका पूरा लाभ बेटे कार्ति हो हुआ।
कार्ति के नाम विदेश में २१ गैरकानूनी बैंक अकाउंट हैं और उन्होंने कई देशों में शानदार घर बनाए हैं। १८ देशों में उनकी अघोषित वित्तीय गतिविधियां पाई गई हैं। इसलिए, यह सीधा-सीधा मनी लॉन्डरिंग का मामला है।
हालांकि सुक्रमण्यम स्वामी इस बात से नाराज हैं कि चिदंबरम और उनके परिवार पर काफी देरी से यह कार्रवाई हुई है। लेकिन अब उन्हें इस बात का संतोष है कि आखिरकार चिदंबरम परिवार कानून के घेरे में आ गया है।