कार्ति चिदंबरम के गुरुग्राम ऑफिस पर CBI के छापे
नई दिल्ली। CBI ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्तमंत्री पी.चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के गुरुग्राम ऑफिस में छापा मारा है। सीबीआई के छापे के कारण ऑफिस में किसी के भी आने जाने पर रोक लगा दी गई है।
सीबीआई के अधिकारियों ने कार्यालय से कई दस्तावेज भी जब्त कर लिए हैं। गौरतलब है कि सीबीआई ने मंगलवार सुबह ही पी. चिदंबरम के आवास और उनके बेटे के कार्यालयों में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे रही है।
यह छापेमारी आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेशी निवेश की मंजूरी दिलाने के मामले में कार्ति चिदंबरम की कथित संलिप्तता के संदर्भ में की गई है। गुरुग्राम के सोहना रोड, सेक्टर-४८ स्थित जेएमडी मेगापोलिस टॉवर में पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम का ऑफिस है।
यह ऑफिस चेस मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जो कार्ति चिदंबरम की बताई जाती है। इस टावर में दो सौ से अधिक कंपनियों के ऑफिस है।
सुबह करीब ११ बजे आठ सीबीआई अधिकारी जब टॉवर में घुसे तो किसी को भनक तक नहीं लगी। सीबीआई अधिकारियों ने चेस मैनेजमेंट सर्विसेज लाइवेट लिमिटेड कंपनी के ऑफिस को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया और किसी भी कर्मचारी ऑफिस में आने और जाने की इजाजत नहीं दी गई।
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने इस ऑफिस से कई जरूरी कागजात जब्त कर लिए हैं। कार्रवाई अभी भी जारी है। सीबीआई ने पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के चेन्नई स्थित आवास पर छापेमारी की।
उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के घर भी जांच एजेंसी की तरफ से छापेमारी की गई। पूर्व वित्त मंत्री के करायी कुड़ी आवास के अलावा अन्य स्थानों पर भी छापे मारे गये।
सीबीआई ने उनके देशभर में १४ स्थानों पर छापे मारी की है। इसमें दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम और चेन्नई शामिल हैं। इस छापेमारी में चिदंबरम और कार्ति का घर भी शामिल है।