गोपाल, आशुतोष ने बताया मोदी नहीं, EVM लहर
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि यह मोदी लहर नहीं, ईवीएम लहर है। आप नेता आशुतोष ने भी गोपाल राय के ही सुर में सुर मिलाते आप की हार का ठीकरा ईवीएम पर ही फोड़ा।
आप से ही जुड़े नगेंद्र शर्मा ने भाजपा पर तंज कसते हुए ट्वीट कर कहा कि पिछले एक दशक से दिल्ली की गलियों की बिना सफाई किए ही जीत हासिल की।
आखिर ऐसा हो भी क्यों न, जब मशीन(ईवीएम) आपके साथ हो तो आपकी इच्छा का कोई मतलब नहीं रह जाता। हालांकि इस बीच हार के कारणों पर मंथन के लिए आप नेता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर एकत्र हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे आने से पहले जब एग्जिट पोल आए थे तो गोपाल राय ने कुछ इसी अंदाज में बात कही थी।
उस वक्त जब गोपाल राय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर ईवीएम की चलती है तो ये सर्वे सही है, बल्कि हमारी हालत इससे भी बुरी हो सकती है, लेकिन अगर जनता की चली तो आम आदमी पार्टी आज नंबर १ पर है और बहुत बड़े मार्जिन से आम आदमी पार्टी चुनाव जीतेगी।
उससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य चुनाव आयोग को आड़े हाथ लेते हुए कहा था कि मतदान के दिन ‘खराब’ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की खबरें दिल्ली के हर हिस्से से आ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मान्य वोटर पचियां होने के बाद भी कई वोटरों को नगर निगम चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करने दिया गया।