गौरक्षकों के नाम पर भय खत्म करें PM: शंकराचार्य
लखनऊ। गोवर्धनपुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद महाराज का कहना है कि गौरक्षा के नाम पर जो भय का माहौल बना है उसका लेखा-जोखा उन राजनेताओं को करना चाहिए जिन्होंने भय मुक्त समाज-व्यवस्था कायम करने की शपथ ली है। उन्होंने कहा कि कानून अपने हाथ में लेने वाले कथित गौरक्षकों को सुधारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहल करनी चाहिए।
शंकराचार्य अधोक्षजानंद ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ऐसे गौभक्तों के बारे में कुछ दिन पहले अपना बयान स्पष्ट कर चुके हैं। इससे जाहिर है कि सारी जानकारियां प्रधानमंत्री जी को भी हैं। वो स्वत: इस पर निर्णय लें कि जिन कारणों से समाज का वातावरण और कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होती है, उसे किस तरह सुधारना है।
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री आजम खान ने हाल में ही शंकराचार्य अधोक्षजानंद को एक गाय लौटाई है, जो उन्होंने करीब डेढ़ साल पहले आजम खान को दी थी। आजम खान ने गाय लौटाने का फैसला राजस्थान में कथित गौरक्षकों की ओर से कुछ मुसलमानों पर हुए हमले के बाद लिया। इसे लेकर शंकराचार्य कहते हैं कि उन्होंने हमें एक दो पन्ने का पत्र लिखा है।