जेठमलानी अपनी खुद की दुश्मनी निकाल रहे हैं- जेटली

jaitley
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट में वित्त मंत्री अरुण जेटली के दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) मानहानि केस में बुधवार को फिर सुनवाई हुई। अरविंद केजरीवाल की पैरवी कर रहे सीनियर वकील राम जेठमलानी ने अरुण जेटली से फिर कई तल्ख सवाल पूछे।
इस दौरान कोर्ट में अरविंद केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी और अरुण जेटली के वकीलों के बीच जमकर तीखी नोकझोंक भी हुई। पेशी के दौरान राम जेठमलानी ने एक समाचार पत्र में लिखे अपने लेख को अरुण जेटली को दिखाया।
इसके बाद पूछा कि क्या आपने इसे पढ़ा है? इस दौरान अरुण जेटली के वकीलों ने इस पर एतराज जताया। साथ ही राम जेठमलानी ने कई बार यही सवाल पूछे और कहा कि अरुण जेटली चोर हैं और मैं साबित करूंगा।
गौरतलब है कि राम जेठमलानी लगातार अपने सवाल पूछने के दौरान अरुण जेटली के लिए ण्Rध्ध्ख् शब्द का इस्तेमाल कर रहे थे, जिस पर अरुण जेटली और उनके वकील सख्त एतराज जता रहे हैं।

About The Author